22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंडा गांव की जर्जर सड़क पर जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान

स्वतंत्रता सेनानी कंडा गांव की जर्जर सड़क की स्थिति को प्रभात खबर ने रविवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है.

नावा बाजार. प्रखंड क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानी कंडा गांव की जर्जर सड़क की स्थिति को प्रभात खबर ने रविवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया है. जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए नावा बाजार प्रखंड के बीडीओ रेणु बाला को उक्त सड़क की स्थिति से अवगत कराने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि कंडा गांव का मुख्य पथ की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. पिछले कई वर्षों से निर्माण कार्य करने को लेकर आश्वासन मिलता रहा है. लेकिन सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है. बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. सड़क का निर्माण कार्य नहीं होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बीडीओ रेणु बाला ने बताया कि पलामू डीसी के निर्देश के बाद सड़क की मापी करायी जायेगी. इस कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. इसके बनने से आम लोगों को काफी सहूलियत होगी. बीडीओ ने कंडा एन एच 98 गांधी आश्रम के सामने से डीहवार स्थान होते हुए झरनवा सुदामा पाल के घर तक पीसीसी पथ निर्माण तीन किलोमीटर एवं कंडा मुख्य पथ एन एच 98 से तलाब से लेकर श्री राम मंदिर,शिव स्थान होते हुए वैराही टोला तक पीसीसी पथ निर्माण के लिए जिला प्रशासन के द्वारा स्वीकृत दिलाने के लिए योजना भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel