28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा का अलग जगा रहे, तो लोगों में देशप्रेम का जज्बा भी भर रहे हैं बुजुर्ग

वर्षों तक सरकारी सेवा में रह कर समाज व देश के लिए काम करनेवाले कई ऐसे लोग हैं, जो सेवानिवृति के बाद अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

मेदिनीनगर. वर्षों तक सरकारी सेवा में रह कर समाज व देश के लिए काम करनेवाले कई ऐसे लोग हैं, जो सेवानिवृति के बाद अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. अपनी उम्र की परवाह किये बिना ही वैसे लोग समाज में कई तरह की गतिविधियां चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जो शिक्षा के क्षेत्र में काम कर चुके हैं. वे लाेग सेवानिवृत्त होने के बाद बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं मातृभूमि की रक्षा करने में समर्पित लोग सेवानिवृत्ति के बाद युवाओं में देशप्रेम का जज्बा भर रहे हैं. उन्हें देश व समाज की सेवा के लिए प्रेरित किया जा रहा है. नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हुए ऐसे लोग अपने जीवन की सेंकेंड इनिंग में भी सक्रियता बनाये हुये हैं. दामोदर मिश्रा वर्ष 2003 में सेना के सूबेदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे. इसके बाद उन्होंने शेष जीवन को समाज के लिए समर्पित कर दिया है. दामोदर मिश्र फिलहाल पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष व विश्व हिंदू परिषद के जिला पालक के पद पर रह कर सेवा कर रहे हैं. उनका कहना है कि एक सैनिक के जीवन का उद्देश्य देश के प्रति समर्पण का भाव रखना है. मातृभूमि की रक्षा करने के बाद सेवानिवृत्त होकर वह समाज के युवाओं को राष्ट्रप्रेम व देश सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. वहीं परिषद के माध्यम से पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान की दिशा में भी काम किया जा रहा है. चैनपुर के नरसिंहपुर पथरा के ब्यास राम चौरसिया शिक्षा के विकास के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्यों में हमेशा सक्रिय रहे. प्रधानाध्यापक के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उनकी सामाजिक गतिविधियां जारी है. पतरिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय से 31 जनवरी 2019 को सेवा निवृत्त हुए थे. शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं. इसके अलावा समाज में अन्य कई तरह की गतिविधियां चला कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. लुंबा सतबहिनी के महेंद्रनाथ शर्मा वर्ष 2022 में पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर पद से सेवानिवृत्त हुए. उसके बाद सामाजिक कार्यों में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. श्री शर्मा ने बताया कि पुलिस की सेवा में रहते हुए अपने सामाजिक दायित्व का हमेशा निर्वहन किया. युवाओं को देश की सेवा के लिए हमेशा प्रेरित कर रहे हैं. मानवाधिकार परिषद से जुड़ कर वह पीड़ितों को न्याय दिलाने में सक्रिय हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel