22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला मुखिया ने संभाली ट्रैक्टर की स्टीयरिंग, की खेतों की जुताई

मधुबाला देवी सफल गृहिणी तो हैं ही मुखिया बनने के बाद पंचायत का कमान भी संभाल रही हैं.

पाटन. महिलाएं अब हर क्षेत्र में पुरुषों के बराबर हैं. चाहे वह शिक्षण का कार्य हो, नौकरी का क्षेत्र हो, पंचायत प्रतिनिधियों का क्षेत्र हो या कुछ और, सभी जगह महिलाओं का दबदबा दिखाई देने लगा है. विज्ञान और आधुनिकता की दौड़ में नारी सशक्त हो रही हैं. आज लड़कियां किसी क्षेत्र में किसी से कम नहीं है. हर जगह महिलाएं कदम से कदम मिलाकर पुरुषों के साथ मोर्चा संभाल रही हैं. वैसे तो खेती-बाड़ी में महिलाएं पुरुषों का हाथ बढ़ाती ही हैं, लेकिन पलामू जिले के पाटन प्रखंड की रूदीडीह पंचायत की मुखिया मधुबाला देवी ने कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर से खेतों की जुताई कर एक अनोखी क्रांति ला दी है. मधुबाला देवी सफल गृहिणी तो हैं ही मुखिया बनने के बाद पंचायत का कमान भी संभाल रही हैं. अब खेती-किसानी का कार्य भी संभालना शुरू किया है. मुखिया मधुबाला देवी ट्रैक्टर से स्वयं खेत की जुताई शुरू की, तो लोग उन्हें इस भूमिका में देखकर दंग रह गये. सभी लोगों ने उनकी तारीफ की, कहा कि ऐसा करने से अन्य महिलाओं को भी प्रेरणा मिलेगी. मधुबाला देवी ने कहा कि महिला अब किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. वह किसान की बेटी है और खेती उनका अपना काम है. खेती का मौसम आने ही वाला है. ऐसे में खेतों की जोताई जरूरी है. इसलिए खेत की जुताई कर रही हूं. जब खेत तैयार रहेगा, तो बारिश होते ही धान का बिछड़ा करने में आसान होगा .

ट्रैक्टर से जुताई का काम केवल पुरुष ही करते थे

खेती में महिलाएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. खेत जुताई के समय वह खेत में ही मौजूद रहती हैं. वहीं बीज लगाने, मकई आदि की कोड़ाई करने, धान की रोपाई करने, धान गेहूं सहित अन्य फसलों की कटाई करने सहित अन्य खेती के कार्यों में महिलाओं का बड़ा योगदान होता है. जहां तक ट्रैक्टर चलाने की बात होती है, तो इसमें पुरुष ही आगे रहते हैं. पुरुषों के द्वारा ही ट्रैक्टर से खेतों की जुताई की जाती है. लेकिन मधुबाला देवी ने जब ट्रैक्टर का स्टीयरिंग पकड़ कर खेत की जुताई शुरू की, तो अन्य महिलाओं के दिल में भी इस तरह के कार्य करने की ललक उमड़ पड़ी. अन्य महिलाओं ने भी मुखिया के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक दिन उनके द्वारा भी ट्रैक्टर चलाने का काम किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel