मेदिनीनगर. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के यूजी सत्र 2021-24 के चौथे व पांचवें सेमेस्टर के बैकलॉग की परीक्षा नहीं ली गयी. जिसके कारण 10012 विद्यार्थी फाइनल रिजल्ट से वंचित हो जायेंगे. सत्र 2021-24 में सीबीसीएस (च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) के तहत पढ़ाई हो रही थी. यह पद्धति 2022 से खत्म कर दी गयी. सत्र 2022 से नयी शिक्षा नीति लागू की गयी है. रिजल्ट नहीं मिलने से विद्यार्थी आगे की पढ़ाई से पूरी तरह वंचित हो जायेंगे और न ही स्नातक स्तर की किसी भी परीक्षा में शामिल हो पायेंगे. इससे इन छात्रों का भविष्य अधर में लटक जायेगा. विश्वविद्यालय के अनुसार छठे सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद बैकलॉग की परीक्षा ली जायेगी. जिससे काफी देर हो जायेगी. अभी एक वर्ष सेशन लेट चल रहा है. जानकारी के अनुसार सत्र 2021-24 के फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा फरवरी 2024 में हुई थी. चौथे सेमेस्टर में नीलांबर- पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा ली गयी परीक्षा में मात्र 7,716 विद्यार्थी ही पास हो पाये थे, जबकि 486 विद्यार्थी असफल रहे. वहीं 8,844 विद्यार्थी प्रमोटेड किये गये थे. संबंधित विद्यार्थियों के बैकलॉग की परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा नहीं ली गयी. इसी तरह पांचवें सेमेस्टर में 14,368 विद्यार्थी पास किये थे. जबकि 1,168 विद्यार्थी प्रमोटेड थे. उनका भी बैकलॉग की परीक्षा अभी तक विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं ली गयी है. सत्र 2021-24 में 25,118 छात्रों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. छठे सेमेस्टर की परीक्षा में 16,123 विद्यार्थी शामिल हुए थे. इसमें चौथे व पांचवें सेमेस्टर के प्रमोटेड 10 हजार 12 विद्यार्थी भी शामिल हैं. बैकलॉग की परीक्षा नहीं होने के कारण इसमें से मात्र 6,112 विद्यार्थियों का ही रिजल्ट प्रकाशित हो पायेगा. जबकि सत्र 2021-24 सत्र के फाइनल छठे सेमेस्टर की परीक्षा 28 मई को समाप्त हो चुकी है. इसकी कॉपी भी जांच करने के लिए संबंधित महाविद्यालय के प्रोफेसरों को गर्मी छुट्टी में दी गयी है. जानकारी के अनुसार सत्र 2021-24 का फाइनल रिजल्ट जुलाई तक निकल जायेगा. लेकिन चौथे व पांचवें सेमेस्टर में जिन छात्रों को प्रमोट किया गया हैं. उनका रिजल्ट विश्वविद्यालय प्रकाशित नहीं कर पायेगा, क्योंकि जब तक संबंधित छात्रों के बैकलॉग की परीक्षा लेकर रिजल्ट नहीं दिया जाता है, तब तक उनका फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है