मेदिनीनगर. मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के पावन जन्मोत्सव के त्योहार रामनवमी का समापन हुआ. सोमवार की सुबह में शहर के छह मुहान के पास सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. इसका आयोजन श्री महावीर नवयुवक दल जेनरल ने किया. समारोह में जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने मुख्य अतिथि सदर एसडीओ सुलोचना मीणा, विशिष्ट अतिथि एएसपी राकेश सिंह, सदर सीओ अमरदीप सिंह बल्होत्रा, शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, ट्रैफिक प्रभारी समाल अहमद, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी को माला, पगड़ी, शॉल, मोमेंटो एवं तलवार भेंट कर सम्मानित किया. सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने शांतिपूर्ण वातावरण में उत्साह के साथ रामनवमी मनाने के लिए जेनरल सहित सभी पूजा कमेटी एवं आम नागरिकों को रामनवमी त्योहार की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श सिद्धांत व मर्यादा को समझें और उसे अपने जीवन में आत्मसात करें, तभी त्योहार मनाने की सार्थकता सिद्ध होगी. एएसपी राकेश सिंह ने कहा कि कोई भी पर्व त्योहार आपसी प्रेम भाईचारा के साथ मनाया जाना चाहिए. पलामू जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से रामनवमी त्योहार मनाया गया. उन्होंने प्रशासन की ओर से सभी लोगों को त्योहार की शुभकामना दी. समारोह की अध्यक्षता जेनरल के अध्यक्ष युगल किशोर ने की. संचालन महामंत्री विजय ओझा ने किया. अध्यक्ष श्री किशोर ने सभी राम भक्तों व पूजा संघों को रामनवमी त्योहार की शुभकामना देते हुए आभार जताया. समारोह में रामनवमी की शोभायात्रा में आकर्षक रथ निकालने वाले विश्व संघ, न्यू सुरभि क्लब, न्यू एकता स्टार क्लब को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. इसी तरह उपकार संघ, महामृत्युंजय संघ, ॐ शांति क्लब को द्वितीय और बजरंग बली सेवा समिति, नवजागृति संघ को तृतीय प्रकार पुरस्कार मिला. शोभायात्रा में देवी-देवताओं का उत्कृष्ट मूर्ति निकालने वाले नवदीप संघ को प्रथम, न्यू दुकानदार संघ को द्वितीय,सर्वोदय संघ को तृतीय पुरस्कार दिया गया. शहर के चौक चौराहों को सजाने के लिए हॉकर संघ,जय बजरंग संघ, जेनरल के साथ पंचमी से नवमी तक शोभायात्रा में शामिल रहनेवाले हिंदू सेना संघ एवं समाज कल्याण समिति को पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा शोभायात्रा में शामिल शामिल सभी पूजा संघों को सांत्वना पुरस्कार मिला. शोभायात्रा में राम भक्तों की सेवा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले विभिन्न संस्थाओं और खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. मौके पर जेनरल के संरक्षक मनोज सिंह,राकेश सिंह उर्फ मंगल सिंह, गणेश गिरि, बबलू गुप्ता, उमेश अग्रवाल, भोला अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, शुभम प्रसाद, प्रदीप कुमार अकेला, शुभम राज, विकास सिंह, मनोहर लाली, राजू चंद्रवंशी, आकाश, प्रकाश गोस्वामी, मनीष वर्मन, दीपू चौरसिया, रितेश तुलस्यान, सुरेश कुमार टॉम, अरविंद राणा, रितेश कुमार सहित कई लोग सक्रिय थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है