पाटन. प्रखंड के सकलदीपा गांव स्थित रामविनय पांडेय के घर के पास लगी जलमीनार पिछले कई महीनों से खराब पड़ी हुई है. इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व पेयजल व स्वच्छता विभाग को दी गयी है. लेकिन उसे ठीक कराने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गयी है. ग्रामीण तीर्थराज पांडेय ने बताया कि चापाकल में लगा कई पाइप सड़ गया है. जिस कारण पानी नहीं निकल पाता है. जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इसकी सूचना पदाधिकारी को दी गयी है. लेकिन विभाग द्वारा बताया गया कि पाइप उपलब्ध नहीं है. पाइप आने के बाद ही चापाकल का खराब पाइप बदला जा सकता है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सेवक द्वारा सूची तैयार की गयी है. लेकिन कब तक पाइप बदला जायेगा कि इसे कहा नहीं जा सकता है. विभाग की उदासीनता के कारण लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे है. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी व विभाग के पदाधिकारियों से खराब पड़े चापानल को ठीक कराने की मांग की है, ताकि उन्हें पेयजल की समस्या से निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है