23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर में आंगनबाड़ी केंद्र चला कर किराया वसूलने का मुखिया पर आरोप

प्रखंड की हरतुआ पंचायत के पंचमो गांव के दीपक गिरि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी.

नीलांबर पीतांबरपुर. प्रखंड की हरतुआ पंचायत के पंचमो गांव के दीपक गिरि ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी थी. पंचायत हरतुआ के रामानंद डबरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र कहा संचालित होता है व किसके मकान में होता है? उसका किराया किसके खाते में जाता है. उन्होंने सूचना के तहत यह भी जानकारी मांगी थी कि कब से कब तक का पैसा खाते में गया है और कितना भेजा गया है. मंगलवार को इसका जवाब बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उन्हें लिखित रूप से उपलब्ध कराया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रामानंद डबरा में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन एक किराये के मकान में होता है, जिसके मालिक हरदुआ पंचायत के वर्तमान मुखिया अरविंद शुक्ला हैं. आंगनबाड़ी केंद्र का किराया भी उन्हीं के खाते में जाता है. मार्च 2023 से अगस्त 2023 तक का प्रतिमाह एक हजार की दर से मार्च 2025 में छह हजार का भुगतान किया गया है. दीपक गिरि ने बताया कि स्थानीय मुखिया आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी भवन में न चलाकर अपने यहां किराया का मकान देकर चलवाते हैं. उसके एवज में किराया वसूल करते हैं. हरतुआ पंचायत के मुखिया अरविंद शुक्ला का कहना है कि वहां कोई सरकारी भवन नहीं है, यदि है तो कोई बताये किस खाता प्लॉट में है. सरकारी भवन नहीं रहने के कारण अपने मकान में आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel