25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंसस की बैठक में छाया रहा सिंचाई कूप में भुगतान का मामला

प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई.

विश्रामपुर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रमुख रंभा कुमारी व संचालन बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने किया.बैठक में सिंचाई कूप में लाभुकों को किये गये भुगतान में बरती गयी अनियमितता का मामला छाया रहा. प्रमुख रंभा कुमारी ने सिंचाई कूप में किये गये लाभुकों को भुगतान के मामले के साथ सूची भी उपलब्ध कराने की मांग की, ताकि उसमें बरती गयी अनियमितता की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके. आवास योजना में भी वैसे कई लाभुकों को पैरवी, पहुंच व आर्थिक लाभ लेकर अयोग्य लोगों को आवास मुहैया कराया गया है.आवास चयन में जरूरतमंदों को अनदेखी कर संपन्न लोगों को उसका लाभ दिया गया है.उन्होंने संबंधित अधिकारियों से आवास योजना के लाभुकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा,ताकि वैसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराया जा सके.बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने भी सदस्यों से वैसे लोगों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई किया जा सके. इसी तरह शिक्षा विभाग के अधिकारी से बच्चों के बीच बांटे गये किट की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार से पौधरोपण के लिये गर्मी के दिनों में पंचायतों में गढ्ढा खोदा गया है,इसकी भी विस्तृत जानकारी मांगी गयी.लेकिन कनीय अभियंता प्रदीप कुमार इसका कोई जवाब नहीं दे पाये. जिससे सदस्य काफी नाराज दिखे. प्रमुख ने पेयजल स्वच्छता विभाग से नल जल योजना की सूची उपलब्ध कराने को कहा कि अबतक किस किस पंचायत में कितना नल जल योजना को हैंड ओवर किया गया है तथा कितने घरों में अबतक कनेक्शन दिया जा चुका है.प्रमुख ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में सबसे बदतर स्थिति नल जल योजना की है. मौके पर उपप्रमुख सत्येंद्र नारायण सिंह, पंसस सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel