26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति का राजा आ रहा है, होवे जय जयकार…

शहर के यूनियन चर्च व रेड़मा के सीएनआइ चर्च में खजूर पर्व मनाया गया.

मेदिनीनगर. शहर के यूनियन चर्च व रेड़मा के सीएनआइ चर्च में खजूर पर्व मनाया गया. इस अवसर पर विश्वासियों ने खजूर धर्मयात्रा निकाली व विशेष प्रार्थना सभा व अनुष्ठान में हिस्सा लिया. यूनियन चर्च में पादरी प्रभु रंजन मसीह की देख-रेख में खजूर पर्व की आराधना हुई. मसीही विश्वासियों ने हाथ में खजूर की डाली लेकर धर्मयात्रा निकाली. चर्च की परिक्रमा करते हुये विश्वासी प्रभु यीशु का स्वागत किया. मुख्य अनुष्ठाता पादरी श्री मसीह ने प्रभु भोज व मिस्सा पूजा अनुष्ठान संपन्न कराया. उन्होंने खजूर पर्व का संदेश देते हुए मसीही विश्वासियों को प्रभु यीशु के बताये रास्ते पर चल कर दीन-दुखियों की सेवा करने की जरूरत बतायी. मौके पर डा डोरा, डा सुषमा शबनम होरो, डा नीलम होरो, डा जयवंत लकड़ा, अभिषेक मसीह, बबलू, विल्सन सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे. इधर शहर के रेडमा स्थित सीएनआइ चर्च में खजूर पर्व पर धर्मयात्रा व विशेष प्रार्थना सभा हुई. पादरी संजीत खलखो के नेतृत्व में चर्च आराधना व पूजा अनुष्ठान संपन्न हुआ. विश्वासियों ने प्रभु यीशु के येरूसलेम आगमन पर उनके स्वागत को याद किया और प्रार्थना की. मौके पर सुनील तिर्की, हीरामणि तिर्की, निदान गिद्ध, मसीह दान गिद्ध, पामेला कुमार, रंधीर कच्छप, पवन नाग, हर्षलता कच्छप, अर्चना कच्छप, पी कुमार सहित काफी संख्या में विश्वासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel