मोहम्मदगंज. पिछले दिनों की मूसलाधार बारिश ने प्रखंड से सुदरवर्ती गांव को जोड़ने वाली कच्ची सड़क टूट गयी है.सड़क रामनगर के ग्रामीणों के श्रमदान से बनी हुई है.इसके पूर्व भी बारिश का पानी के दबाव से सड़क बह गयी थी.जिसे ग्रामीणों के सहयोग से मरम्मत किया गया.पुनः यह सड़क का टूट जाने से प्रखंड के सुदूरवर्ती गाव माहुर, भरुहि,नदी पर,गोलापत्थर, झरीवा, रामनगर, राजनडीह, करडंडा समेत अन्य गाव के लिये प्रखंड कार्यालय, थाना, झारखंड बालिका आवसीय विद्यालय पंचायत सचिवालय, कृषि भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने का सुगम सड़क बन गयी है.इस सड़क को पक्की सड़क बनाने की मांग ग्रामीण कई वर्षों से कर रहे है.पंचायत व जनप्रतिनिधियों से निर्माण की गुहार लगायी है.मगर सड़क निर्माण की अब तक सार्थक पहल नही होने से सड़क की देखरेख ग्रामीणों के भरोसे अब तक है. निर्माण से सुदरवर्ती गाव के लिये यह सड़क क्षेत्र का समुचित विकास के रूप में स्थापित होगी.दूसरी बार टूटी सड़क की मरम्मत अब तक नहीं होने से गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. ग्रामीण इसकी मरमत की बाट जोह रही है.
उत्तर कोयल मुख्य नहर का तटबंध में आयी दरार
मोहम्मदगंज. भीम बराज में पिछले दिनों आयी बाढ़ की स्थिति को निबटने के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे किसानों के लिये नहर में पानी छोड़ा गया. पानी छोड़े जाने के पूर्व नहर का निरीक्षण में सोनबरसा के समीप तटबंध में बड़ा दरार देखा गया. इसके बाद इसकी मरम्मत मजदूरों से कराने के बाद पानी छोड़ा गया.भारी बारिश के कारण मुख्य नहर के तटबंध में एक दरार बन गया था. इंजीनियर विनीत प्रकाश ने बताया कि भीम बराज में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह नियंत्रित किया गया. पलामू व गढ़वा की नदियों से जुड़ी भीम बराज में बाढ़ का पानी उतर गया है.इसके बाद किसानों की खरीफ फसलों की बुआई के लिए फिलहाल 500 क्यूसेक पानी नहर में छोड़ा गया है.शनिवार की शाम से पानी का बहाव नहर में बढ़ाया जायेगा. पानी बढ़ने के बाद हुसैनाबाद व बिहार के किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है