छतरपुर. थाना क्षेत्र के धनीडीह गांव में बीती रात अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी पहचान धनीडीह गांव के लालमोहन विश्वकर्मा ( 55 वर्ष ) के रूप में हुई है . बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लालमोहन और उनकी बहू शिवानी देवी के बीच विवाद चल रहा था. जिसे लेकर शिवानी देवी ने महिला थाना में लालमोहन के खिलाफ आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया था कि उनके ससुर हमेशा ताना मारते रहते हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहते हैं. महिला थाना के द्वारा गुरुवार को लालमोहन के पुत्र वीरेंद्र विश्वकर्मा और बहू शिवानी देवी को महिला थाना में बुलाकर दोनों के बीच आपसी समझौता कराकर छोड़ दिया था. साथ ही दूसरे दिन थाना आकर सुलहनामा बनाने की बात कही गयी. जिस पर सभी राजी होकर घर चले गये. गुरुवार की रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गये. सुबह देखा तो लालमोहन विश्वकर्मा गाय बांधने वाली रस्सी के सहारे फंदे से झूल रहे है. परिजनों ने इसकी जानकारी ग्रामीणों व छतरपुर पुलिस को दी. सूचना पाकर एसआइ अशोक टोप्पो घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है