443 पदाधिकारी व कर्मचारियों का रुका है वेतन
वरीय संवाददाता, मेदिनीनगर नगर आयुक्त का पद पिछले 42 दिनों से रिक्त है. जिसके कारण निगम के पदाधिकारियों व कर्मियों का वेतन का भुगतान नहीं हो रहा है. साथ ही विकास का कार्य भी प्रभावित है. जानकारी के अनुसार सहायक नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, एकाउंट आफिसर, सहायक सहित सफाई कर्मचारियों का वेतन जून माह का नहीं मिल पाया है. जुलाई माह भी समाप्त होने वाला है.राज्य सरकार ने पूर्व नगर आयुक्त जावेद हुसैन को 18 जून को पलामू का उप विकास आयुक्त बनाया है. इसके बाद से यह पद रिक्त पड़ा है. राज्य सरकार द्वारा नगर आयुक्त के पद पर किसी की पोस्टिंग नहीं की गयी है.जिसके कारण नगर निगम में कार्यरत 43 अधिकारी, कर्मचारी, 400 सफाई कर्मचारी,चालक व अन्य कर्मियों को वेतन नहीं मिल रहा है. इन सफाई कर्मचारियों को प्रतिमाह करीब 14 हजार मानदेय का भुगतान होता है. वेतन नहीं मिलने से ज्यादा परेशानी सफाई कर्मचारियों को हो रही है. कई सफाई कर्मचारियों का कहना है कि वे अपने बच्चों का फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं. दुकान से राशन उधार लेते हैं, जिसका पैसा नहीं दे पा रहे हैं. बरसात के कारण कई लोगों की तबीयत खराब है. पैसा के अभाव में इलाज कराने में परेशानी हो रही है. नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता ने बताया कि एक सप्ताह में मानदेय का भुगतान कर दिया जायेगा.
प्रशिक्षु आइएएस को मिला प्रभार
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हिमांशु लाल को मंगलवार को अपर नगर आयुक्त नगर निगम मेदिनीनगर का प्रभार दिया गया है. पत्र के अनुसार वे इस पद पर 28 दिसंबर तक प्रभार में रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है