मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के आबादगंज में शनिवार को ट्रेन की चपेट में आने से नवल कुमार सोनी की मौत हो गयी थी. रविवार को सुबह करीब नौ बजे आबादगंज के मोहल्लावासियों ने एसपी कोठी रोड में शिव मंदिर के पास एकत्रित होकर नवल कुमार को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद करीब 40 से ज्यादा लोगों ने करीब डेढ़ लाख रुपये जमा कर मृतक के परिजन व बच्चों को देने का फैसला किया. लोगों का कहना था कि डेढ़ लाख रुपये मृतक के दो छोटे बच्चों के नाम से बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट कर दिया जायेगा. उस पैसे को बालिग होने के बाद ये बच्चे अपनी जरूरत के हिसाब से उपयोग कर सकते हैं. मोहल्लावासियों के बीच इस बात की सहमति बनी की यदि दोनों छोटे बच्चे यहीं रह कर पढ़ना चाहते हैं. तो उनकी पढ़ाई का खर्च जरूरत के हिसाब से किया जायेगा. सभी मोहल्लावासी मिल कर उस खर्च का वहन करेंगे. आर्थिक मदद करने वालों में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड कमिश्नर मिनी सिंह व शत्रुघ्न कुमार सिंह ने 10- -10 हजार, रवि सिंह सात हजार, जबकि अनुज कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, लाला सिंह, बंटी सिंह, पूर्व वार्ड कमिश्नर मनोज सिंह, चितेश मिश्रा, पूर्व वार्ड कमिश्नर सिटी सिंह, रिशु कमार, नितेश कुमार सिंह ने पांच – पांच हजार सहित करीब 30 लोगों ने दो से तीन हजार की मदद की. मौके पर चिंटू सिंह, विजय राठौर, मनीष विश्वकर्मा, सीमांत सौरभ, पंकज तिवारी, राणा गुंजन सिंह, राकेश कुमार सिंह, सरयू प्रसाद, सुशांत अशोक सहित कई लोगों ने भी आर्थिक मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है