हरिहरगंज. पुरानी सीएचसी में आमरण अनशन पर बैठे सपा नेता कमलेश कुमार यादव का अनशन पलामू सिविल सर्जन डा अनिल कुमार सिंह के आश्वासन के बाद सोमवार को खत्म हो गया है. सिविल सर्जन ने उन्हें जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. उन्होंने आश्वासन दिया की ओपीडी की सेवा 10 दिनों के अंदर शुरू कर दी जायेगी. टेली मेडिसिन की सेवा भी जल्द आरंभ होगी. अर्बन स्वास्थ्य केंद्र के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही इसे भी शुरू कर दिया जायेगा. सिविल सर्जन और अनशनकारी की सकारात्मक वार्ता के बाद यह आंदोलन खत्म हो गया है. सिविल सर्जन ने पुरानी सीएचसी का निरीक्षण भी किया. मौके पर सीएचसी प्रभारी डा गोपाल प्रसाद, प्रधानाध्यापक हरिद्वार प्रसाद, अमरजीत यादव, कामेश्वर पासवान, अनिल शौंडिक, अर्जुन सिंह, इंद्रदेव राम, रमेश यादव, मुरारी प्रसाद, जितेंद्र पासवान, मोहन मिश्रा, रेशमा ठाकुर, रामेश्वर चौधरी, सत्येंद्र पासवान, पूजा देवी, योगेंद्र चौधरी, मोहम्मद मनान, विजय यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है