मोहम्मदगंज. भीम बराज से निकली कोयल मुख्य नहर का पानी हुसैनाबाद के बाद बिहार के मदनपुर प्रखंड के किसानों के खेतों तक पहुंच गया है. हुसैनाबाद अनुमंडल के तीनों प्रखंड व बिहार के नबीननगर, देव्, मदनपुर, औरंगाबाद के किसानों को नहर का पानी मिलने से खरीफ फसल की खेती में जुट गये है. इस वर्ष खरीफ फसल की सौ फीसदी उम्मीद जगी है. नहर से जुड़े सभी वितरणी का मरम्मत कार्य विभाग ने पूरा किया है. नहर में अब फसल तैयारी होने तक किसानों को लगातार पानी मिलेगा. भीम बराज में आकर मिली कोयल नदी से जुड़ी पलामू व गढ़वा की नदियों में बारिश का पानी बढ़ने लगा है.बराज का नियंत्रण कक्ष से भीम बराज में बाढ़ की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. 1513 क्यूसेक पानी का बहाव स्थिर रखा गया है नहर से लाभन्वित किसानों को खरीफ फसल के दौरान नियमित व पर्याप्त पानी मिले. इसके लिए विभाग ने रोस्टर के अनुसार बराज का संचालन में 12 कनीय अभियंता व कई दैनिक भोगी कर्मियों का लगा रखा है.नहर में संचालित पानी का मोनेटरिंग कार्यपालक अभियंता विनीत प्रकाश खुद करने में लगे है. बताया गया कि मंगलवार की दोपहर 12 बजे तक नहर में 1513 क्यूसेक पानी किसानों के लिए छोड़ा जा रहा है. विभाग का प्रयास है किसानों को खरीफ फसल के लिये लगातार पानी मिले.इसके लिए नहर में लगे सभी आधारभूत संरचनाओं को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है. बराज का अप व डाउन स्ट्रीम में क्रमशः 16085 व 14572 पानी का बहाव किया जा रहा है.जरूरत पड़ने व किसानों की मांग पर मुख्य कोयल नहर में पानी का बहाव बढ़ा दिया जायेगा.भीम बराज में इसके लिये पर्याप्त पानी का भंडारण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है