मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा रांची रोड से सुरेश सिंह चौक की ओर मार्ग पर गुरुवार देर रात एक युवक का अधजला शव मिला है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान 22 वर्षीय राजकुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है. पिता का नाम संजय चंद्रवंशी है. रेड़मा स्थित देवी मंडप मुहल्ले का निवासी था. मृतक के भाई ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. बताया गया कि मृतक राज चद्रवंशी मानसिक तनाव में आकर घटना को अंजाम दिया है. वह किराना दुकान में काम करता है. घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में युवक द्वारा आत्महत्या करने की घटना कैद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि फुटेज में स्पष्ट है कि युवक ने पहले खुद पर तेल छिड़का फिर थोड़ी देर बाद खुद को आग लगा ली. यह वारदात बुधवार की देर रात करीब 12:30 बजे की बतायी जा रही है. सूचना मिलने के बाद शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार व टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया. घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी गयी है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है. घटना से इलाके में शोक का माहौल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है