मोहम्मदगंज. थाना क्षेत्र के सबनवा गांव में जैप के जवान अफजल खान के घर में चोरी हो गयी. घटना 25 फरवरी की है. 16 फरवरी से घर बंद था. जवान के छोटे भाई मोहम्मद फुरकान मां के इलाज के लिए रांची गये थे. कोई सदस्य घर में नहीं था. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और घटना को अंजाम दिया. भुक्तभोगी फुरकान खान ने बताया कि पड़ोस के लोगों ने सूचना दी कि घर का पिछला दरवाजा टूटा हुआ है. रांची से वापस लौटने के बाद घर पहुंचे, तो देखा कि चोरों ने घर के कमरों में रखे कई बक्सों को तोड़ कर चांदी के आभूषण करीब दो लाख की चोरी कर ली. इस संबंध में मोहम्मदगंज थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी व डीबीआर जब्त कर लिया है. भुक्तभोगी फुरकान ने बताया कि चोरी की यह तीसरी घटना है. लगातार चोरी की घटना से परिजन आहत व परेशान हैं. उन्होंने बताया कि पहली बार 2017 में चोरी की घटना हुई. उस समय करीब डेढ़ लाख का सामान चोरों के हाथ लगी है. दूसरी बार 16 मार्च 2021 को दिन के करीब चार बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. उस समय भी इलाज के लिए परिजन घर से बाहर गये हुए थे. उस समय लॉकर तोड़कर अपराधियों ने जेवरात समेत 20 लाख की चोरी कर ली थी. तीसरी घटना 25 फरवरी को घटी. फुरकान का कहना है कि घटना को अंजाम देने के बाद चोर नहीं पकड़े गये. जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा का हमलोग संयुक्त परिवार है. बाहर में काम करता हूं. कुछ दिन पहले आया था. एक भाई इरफान खान जैप नौ का जवान था. पांकी में उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ में 17 मार्च 2006 में शहीद हो गये थे. दूसरा भाई अफजल खान दुमका में जैप के जवान रूप में पदस्थापित है. सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर इस घटना में शामिल चोरों की पहचान व उनकी गिरफ्तारी की उम्मीद परिजनों को है. थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज की ली गयी है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जल्द ही मामले का उदभेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है