23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाई स्कूल खजूरी में सुविधाओं को बहाल करने की जरूरत

पीएम श्री राजकीय कृत अपग्रेडेड हाई स्कूल खजूरी में शुक्रवार को प्रबंधन समिति की बैठक की गयी.

छत्तरपुर. पीएम श्री राजकीय कृत अपग्रेडेड हाई स्कूल खजूरी में शुक्रवार को प्रबंधन समिति की बैठक की गयी. इसकी अध्यक्षता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने की. इस दौरान प्रबंधन समिति के सदस्य सह मुखिया हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था संतोषजनक नहीं है. जिस कारण छात्रों की संख्या में कमी आती जा रही है. विद्यालय में साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है, साफ सफाई के लिए विद्यालय में सफाई कर्मी रखा जाये. जिससे विद्यालय स्वच्छ रहे. विद्यालय के सभी कमरों में पंखे होने के बाद भी नहीं चलते हैं. जिससे छात्रों को गर्मी में पढ़ाई करनी पड़ती है. प्रबंधन समिति के सचिव सह प्रधानाध्यापिका रूबी कुमारी को निर्देश दिया गया कि विद्यालय के विकास मद का ब्यौरा एक सप्ताह के अंदर प्रबंधन समिति को उपलब्ध कराये. उन्होंने बताया कि यदि 10 दिनों के अंदर विद्यालय की सारी व्यवस्थाओं में सुधार नहीं आती है तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी. बैठक के दौरान प्रबंधन समिति के सचिव रूबी कुमारी, सदस्य नंदू पासवान, देवनाथ सिंह, प्रेम कुमार, बाल संसद दीपक कुमार समेत कई शिक्षक और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel