मेदिनीनगर. शहर के परिसदन भवन में मंगलवार को कांग्रेस का पलामू जिला स्तरीय संगठन सृजन-2025 के तहत मंथन कार्यक्रम हुआ. इसकी अध्यक्षता पलामू जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जैस रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने की. मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह पलामू जिला प्रभारी विनय सिन्हा उर्फ दीपू सिन्हा ने भाग लिया. बैठक में सभी प्रखंडों के अध्यक्ष व प्रभारी मौजूद थे. बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सांगठनिक स्थिति की समीक्षा की गयी. प्रखंड अध्यक्षों ने बताया कि पंचायत कमेटी का गठन कर लिया गया है. वार्ड स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने और लोगों से संवाद करने की जरूरत बतायी गयी. इसके लिए जिले में आठ कलस्टर बनाये गये. प्रत्येक कलस्टर में तीन प्रखंड को शामिल किया गया है. मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी विनय सिन्हा ने कहा कि संगठन को सशक्त बनाना और जन समस्याओं का समाधान करना कांग्रेस की प्राथमिकता है. बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाने के लिए सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सक्रिय भागीदारी निभाने को कहा गया है. सभी अपनी जिम्मेवारी निभायें. पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री पाठक ने कहा कि जिला स्तर पर मंथन कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा की जानी है. इसके माध्यम से समस्याओं का समाधान कर जिले मे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. बैठक में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला, रामाशीष पांडेय, विनोद तिवारी, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राइन, ओमप्रकाश अमन, पूर्णिमा पांडेय, सत्येंद्र सिंह, विद्या सिंह चेरो, रिजवान खान, राजेंद्र अग्रवाल, संतोष चौबे, तारकेश्वर पासवान, जितेंद्र कमलापुरी, मिथिलेश मिश्रा, रामानंद पांडेय, सुरेश पाठक, नफीस खान, सोनू खान सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है