हरिहरगंज. थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती कारीलेबड़ा गांव स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में बीती रात्रि में अज्ञात चोरों ने तीन सोलर प्लेट व करीब 100 मीटर विद्युत तार की चोरी कर ली. विद्यालय में लगे सोलर पंखा व सोलर पंप बंद हो गया है, जिससे छात्रों को गर्मी में पंखा नहीं चल पा रहा है और पेयजल की भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उपेन्द्र भुईयां ने बताया कि गर्मी के मौसम में सोलर पंखा और सोलर पंप छात्रों के लिए सुविधा जरूरी है, लेकिन चोरी के कारण अब कक्षाओं में गर्मी और प्यास से छात्र बेहाल हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुरजीत राम व शिक्षक सत्येंद्र कुमार ने विभाग से जल्द से जल्द सोलर सिस्टम की पुनः व्यवस्था की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय जैसी सार्वजनिक संपत्ति में चोरी होना चिंता का विषय है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से चोरों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि विद्यालय की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जाये, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है