हुसैनाबाद. हुसैनाबाद- हरिहरगंज विधानसभा क्षेत्र को जोड़ने वाली जपला- पिपरा दुबटीया मोड़ तक की सड़क जर्जर बन गयी है. इस संबंध में समाजिक कार्यकर्ता प्रेमतोष सिंह ने बताया कि जपला से हरिहरगंज तक जोड़ने वाली सड़क की स्थिति जर्जर हो गया है. आये दिन दुर्घटना हो रही है. इस सड़क से प्रतिदिन काफी संख्या मे लोग अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय और स्कूल कॉलेज में जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. बिजली, सड़क के मामले इस क्षेत्र के कई गांव वंचित है. सिर्फ चुनाव के वक्त ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को सड़क से लेकर कई समस्याएं नजर आती है. चुनाव के बाद सभी समस्याएं की स्थिति जस की तस बनी रहती है.वही सरकार विकास की ढोल पीट रही है लेकिन धरातल पर विकास कोसों दूर दिखती है. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद विधान सभा क्षेत्र के हुसैनाबाद, पिपरा प्रखंड के कई गांव में लोगों से जनसंपर्क कर आगामी 21 जुलाई को इस मुहिम के पहले चक्का जाम आंदोलन में शामिल होने की अपील की जा रही है.जनसंपर्क के दौरान लाल बहादुर सिंह, मथुरा प्रसाद, जनेश्वर भुइयां, सुनील सिंह, पिंटू सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है