हुसैनाबाद. नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2024-28 के स्नातक की परीक्षा ली जा रही है. शुक्रवार को जपला स्थित एके सिंह कॉलेज में परीक्षा के दौरान तीन फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. वे तीनों दूसरे विद्यार्थी के बदले परीक्षा देने पहुंचे थे. परीक्षा केंद्र पर कड़ाई से जांच की जा रही थी. इसी क्रम में तीनों फरजी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया. इसमें सुशीगंज के सोनू कुमार रवि ,अभिनंदन कुमार, बिहार नवीनगर थाना क्षेत्र के बाघी गांव के शशि कुमार शामिल हैं. परीक्षा केंद्र में जाने के पूर्व मुख्य गेट के पास ही तीनों को पकड़ लिया गया था. हालांकि तीनों द्वारा गलती स्वीकार कर लेने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. केंद्राधीक्षक डॉ शिव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय है.
मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत
मेदिनीनगर. सदर थाना क्षेत्र के बजराहा सिंगरा में शुक्रवार की सुबह करीब 11:30 बजे मालगाड़ी की चपेट में आने से 40 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी. सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए एमएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सदर थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि महिला की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. उसे पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार दिन में सूचना मिली थी कि मालगाड़ी की चपेट में आने से उक्त जगह एक महिला की मौत हो गयी है. उसकी मौत कैसे हुयी है. कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है