मेदिनीनगर. पलामू जिले के पड़वा थाना पुलिस ने क्षेत्र के पाटन मोड़ बटसारा के समीप टोटो संचालक 30 वर्षीय रंजीत कुमार की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी. मृतक सदर थाना क्षेत्र के निमिया गांव का रहनेवाला था. सूचना मिलने के बाद रविवार को पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव बरामद किया. इस घटना के विरोध में रविवार को आक्रोशित लोगों ने 20 फुटा स्थित मेदिनीनगर-औरंगाबाद पथ को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव के अलावा एसआइ बीटू कुमार, जितेंद्र कुमार व पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का सिर पत्थर से कूच कर हत्या की गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या के कारणों का पता जांच के बाद ही चलेगा. घटनास्थल से 200 फीट दूर पाटन मोड़ मुख्य पथ के समीप टोटो खड़ी थी. जिसका नंबर जेएच 03एल 7835 है. रंजीत कुमार मेहता के नाम से रजिस्टर्ड है. मृत युवक इस टोटो का संचालक है. जिसकी सुनसान जगह पर लाकर हत्या कर दी गयी है. मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि शनिवार को दोपहर तीन बजे रंजीत कुमार घर से निकले थे. लेकिन देर रात नहीं लौटे. परिजनों ने काफी खोजबीन भी की, लेकिन पता नहीं चला. सुबह में सूचना मिली की पाटन मोड़ बटसारा के पास एक युवक की हत्या कर शव फेंका गया है. मृतक की पत्नी का आरोप है कि जमीन विवाद के कारण हत्या की गयी है. मृतक के बड़े भाई रामप्रवेश कुमार का कहना है की जमीन का विवाद 2006 से चल रहा है. बताया कि 12 डिसमिल जमीन का विवाद है. उन्होंने आरोप लगाया कि रामलाल मेहता, भोला महतो, तारामनी महतो सहित तीन अन्य लोगों के साथ विवाद चल रहा है. उन्होंने बताया कि उनके पिता राजन मेहता भी चार दिनों से गायब है. उनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. मृतक का जमीन बीस फुटा के पहले महामाया ट्रेडर्स के बगल में मुख्य सड़क के किनारे है. सूचना मिलने पर पुलिस सदर थाना, शहर थाना पुलिस जाम स्थल पर पहुंचकर समझाने का प्रयास कर रही है. आक्रोशित लोगों का कहना है कि हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करें और मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाये. पिछले चार घंटा से सड़क जाम रहने से आवागमन ठप हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है