प्रतिनिधि, मेदिनीनगर सोमवार को शहर के साहित्य समाज चौक स्थित सोबरन मांझी जिला पुस्तकालय के प्रशाल में कैरियर काउंसलिंग हुआ. प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु लाल ने कैरियर काउंसलिंग में शामिल छात्र- छात्राओं को यूपीएससी परीक्षा में सफल होने गुर सिखाया. उन्होंने कहा कि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए व्यक्ति को समय का प्रबंधन अनिवार्य रूप से करना चाहिये. कड़ी मेहनत और सार्थक प्रयास से सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने बताया कि एआइ के दौर में यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने के लिए चैट जीपीटी मददगार साबित हो सकता है. स्वयं तैयार किये गये नोट्स को चैट जीपीटी की मदद से उसे बेहतर बना सकते है. चैट जीपीटी में अनुभवी आइएएस के नोट्स उपलब्ध रहता है. प्रशिक्षु आइएएस हिमांशु लाल ने अपना अनुभव साझा करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया. कार्यक्रम में एनडीसी विक्रम आनंद व पुस्तकालय कर्मी मौजूद रहे. प्रशिक्षु आइएएस श्री लाल ने कहा कि दूसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में उनका चयन हुआ. उन्हें सेल्फ स्टडी की बदौलत सफलता मिली है. किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे ज्यादा पुराने प्रश्न पत्र को हल करना चाहिए. परीक्षा में जिस तरह के प्रश्न अधिक पूछे जाते हैं, उस पर ज्यादा फोकस कर पढ़ाई करनी चाहिये. सेल्फ स्टडी में उन टॉपिक पर कम ध्यान दें, जहां से कम सवाल पूछे जाते है.
उन्होंने कहा कि जो छात्र-छात्राएं यूपीएससी की परीक्षा तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पूरे मनोयोग के साथ पढ़ाई करना चाहिए. यूपीएससी परीक्षा के टॉपरों को भी फॉलो करना चाहिए. उनके अनुभव से काफी मदद मिलेगी. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी कुछ आवश्यक पुस्तकों का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया कि शंकर आइएएस और पीएमसी आइएएस की पुस्तकें काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा पीयूष व प्रहार नामक ऑनली आइएएस यूट्यूब चैनल भी देख सकते है. यह यूपीएससी परीक्षा में सफल होने में मददगार साबित हो सकता है. उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के लिए कई टिप्स दिये. भविष्य को संवारने के लिए पूरी संजीदगी के साथ पढ़ाई करने की आवश्यकता है. मालूम हो कि सोमवार से शनिवार तक सुबह सात से रात नौ बजे तक जिला पुस्तकालय का संचालन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है