23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 प्रखंडों के 42 पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण संपन्न

पलामू जिले के 21 प्रखंडों के 42 पंचायत सचिवों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण सरजा (पोलपोल) स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान भवन में संपन्न कराया गया.

फोटो 24 डालपीएच- 10 प्रतिनिधि, सतबरवा पलामू जिले के 21 प्रखंडों के 42 पंचायत सचिवों को एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण सरजा (पोलपोल) स्थित प्रमंडलीय प्रशिक्षण संस्थान भवन में संपन्न कराया गया. प्रशिक्षण के समापन अवसर पर सभी सचिवों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर डीपीआरओ सह प्राचार्य विनय कुमार श्रीवास्तव तथा डीपीएम प्रकाश झा ने सम्मानित किया. डीपीआरओ श्रीवास्तव ने सचिवों को अपने-अपने पंचायतों में बेहतर कार्य प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण 24 जून से 23 जुलाई तक चला, जिसमें पंचायत संचालन से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. प्रशिक्षण के अंत में लिखित परीक्षा भी हुई, जिसमें सभी सचिव सफल हुए. इस प्रशिक्षण में सतबरवा प्रखंड से पंचायत सचिव राजीव रंजन, रूप माला कुमारी और सोनी कुमारी ने भाग लिया. इनके साथ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अमित गुप्ता भी प्रशिक्षण में शामिल हुए. सदर प्रखंड से प्रियंका कुमारी तथा पांकी, छतरपुर, पाटन, पड़वा, हरिहरगंज, पिपरा, हैदरनगर, हुसैनाबाद, चैनपुर और रामगढ़ प्रखंडों के पंचायत सचिवों ने भी भाग लिया. पंचायत सचिव राजीव रंजन ने बताया कि नियुक्ति के बाद उन्हें डेढ़ माह का प्रारंभिक प्रशिक्षण सीटीआई रांची में मिला था. इसके बाद साढ़े तीन माह का व्यावहारिक प्रशिक्षण संबंधित पंचायतों में किया गया. अब तीसरे चरण का एक माह का सैद्धांतिक प्रशिक्षण सरजा में पूरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel