28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोप फ्रांसिस के निधन पर डालटनगंज धर्म प्रांत के मसीहियों ने दी श्रद्धांजलि

मंगलवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा हुई.

मेदिनीनगर. कैथोलिक इसाई के धर्म गुरु पोप फ्रांसिस का निधन 21 अप्रैल को हो गया. मंगलवार को स्थानीय स्टेशन रोड स्थित शांति की महारानी गिरिजा घर में श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा हुई. डालटनंगज धर्म प्रांत के बिशप थियोडोर मस्करेनहस की देखरेख में श्रद्धांजलि सह प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. इसमें डालटनगंज धर्म प्रांत के विभिन्न चर्चों के पुरोहित, सेमिनारियन व विभिन्न धर्म समाज के महिला-पुरूष मौजूद थे. मसीही विश्वासियों ने धर्म गुरु पोप फ्रांसिस की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. साथ ही उनकी विनम्रता, सादगी और दूसरों की सेवा करने के संदेश की प्रतिबद्धता जतायी. इस अवसर पर स्मृति मिस्सा अनुष्ठान हुआ. पुरोहितों ने इस अनुष्ठान को संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभायी. बिशप ने धर्म गुरु पोप फ्रांसिस के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि उनका आदर्श जीवन, विनम्रता, सादगी और सेवा की भावना से हम सबों को सिख लेनी चाहिए. उन्होंने गरीबों व समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा के लिए समर्पण भाव के साथ काम करने को संदेश दिया है. बिशप ने कहा कि प्रभु यीशु ने चर्च का नेतृत्व करने के लिए पीटर को चुना था. पीटर के उत्तराधिकारी के रूप में धर्म गुरु पोप फ्रांसिस ने इस मिशन को श्रद्धा व भक्ति के साथ आगे बढ़ाया. उनके साथ सात वर्षों तक काम करने का अवसर मिला है. वे पुरोहितों व धार्मिक लोगों को अपने व्यवसाय में आशा व खुशी खोजने के लिए प्रेरित करते थे. बिशप ने पोप फ्रांसिस की विरासत को उनकी करुणा और दया की भावना को याद करते हुये कमजोर वर्ग की सेवा करने की प्रतिबद्धता जतायी. मौके पर पल्ली पुरोहित अरविंद मुंडा, अजय मिंज, संजय गिद्ध, जॉर्ज तिग्गा, सुमन निरंजन मिंज, अनिश, सेबिस्टियन, अमरदीप केरकेट्टा, विनोद केरकेट्टा, एन्थोनी फर्नांडीस, हेमंत टोप्पो, तुलसी सहित काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel