28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पलामू के नावाबाजार क्षेत्र से टीएसपीसी के एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार

तुरीदाग पहाड़ से टीएसपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

मेदिनीनगर. एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र तुरीदाग पहाड़ से टीएसपीसी का एक लाख का इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभियान एएसपी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी. गुरुवार को अभियान एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के सक्रिय इनामी नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव को पुलिस बल ने गिरफ्तार किया है. उन्हाेंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि टीएसपीसी कमांडर शशिकांत अपने दस्ता के सदस्यों के साथ नवाबाजार थाना के तुरीदाग पहाड़ के आसपास में ईंट भट्ठा चलाने वाले से लेवी वसूलने आ रहा है. जिले के नावाबाजार, छतरपुर व नौडिहा बाजार थानों की संयुक्त टीम गठित कर पुलिस पहाड़ के नीचे छिप कर इंतजार कर रही थी. पुलिस को किसी को आने की सुगबुगाहट मिली, तो घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उसने टीएसपीसी कमांडर शशिकांत जी के दस्ते का सक्रिय सदस्य जीबलाल यादव होने की बात स्वीकार की. अभियान एएसपी श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव पर बिहार सरकार ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित है. गिरफ्तार नक्सली जीबलाल यादव उर्फ रमेश यादव उर्फ सुभाष यादव का उम्र 53 वर्ष है. वह बिहार के गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. वर्तमान में गया जिले के हडही गांव में रहता था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार नक्सली जीबलाल के पास से टीएसपीसी संगठन का एक लिखित पर्चा, एक पॉकेट डायरी मिली. डायरी में लेवी का हिसाब है, वहीं विभिन्न व्यक्तियों के मोबाइल नंबर एवं संगठन से संबंधित अन्य विवरण दर्ज हैं. उसके पास से सैमसंग कंपनी का एक कीपैड मोबाइल व एक एंड्रायड मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है. वह पूर्व में भी कई गंभीर आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है. उसके विरुद्ध बिहार व झारखंड में हत्या, पुलिस पर हमला, जबरन वसूली व अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं. एएसपी श्री सिंह ने बताया कि अक्टूबर 2024 में तुरीदाग पहाड़ के पास पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ मुठभेड़ हुई थी. जिसमें वह शामिल था. 2021 में मनातू में पुलिस व उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के साथ हुई मठभेड़ में जीबलाल यादव को दाहिने पैर में गोली लगी थी. मनातू थाना में 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज है. बिहार के मदनपुर में तीन, भदवर थाना में एक, झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना में कई अपराध की घटनाएं दर्ज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel