28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृष्णा भुइयां हत्या मामले में नाना सहित दो गिरफ्तार, जेल गये

कृष्णा भुइयां की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी दिलीप भुइयां व नंदेव भुइयां को गिरफ्तार किया है.

छतरपुर. कृष्णा भुइयां की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी दिलीप भुइयां व नंदेव भुइयां को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगी टांगी व कपड़ा बरामद किया है. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के भाई नरेश भुइयां ने छोटे भाई कृष्ण भुइयां उर्फ कईला की हत्या से संबंधित आवेदन दिया था. टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई की गयी. हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया था. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ममेरी बहन के साथ मृतक को देखा था, जिसके बाद आरोपी ने कृष्णा भुइयां को डांट फटकार चेताया था. 17 अप्रैल को कृष्णा भुइयां आरोपी दो दोस्तों के साथ ताश खेल रहा था. जुआ में कृष्णा ने 3300 रुपये आरोपी से जीत लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे की हालत में कुछ देर बाद पहुंचा और ताना मारने लगा. फिर वहीं पर आरोपी सो गया. गुस्से में आरोपी दिलीप ने टांगी से कृष्ण भुइयां के सिर पर तीन बार वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गयी. कृष्णा की हत्या करने के बाद आरोपी नाना नंदेव भुइयां के साथ मिल कर रात में शव को छुपा दिया. आरोपी दिलीप छतरपुर थाना क्षेत्र के बारा गांव का है. जबकि मृतक के नाना नंदेव रूद गांव का है. पुलिस ने दोनाें आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापामारी दल में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, पुअनि राहुल कुमार, सुशील उरांव अनुसंधानकर्ता समेत पुलिस जवान शामिल थे. आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel