25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होली के दिन पलामू में दो बाइकों की टक्कर, 6 सवार में दो की मौत

पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोगों की मौत हो गई है.

होली के दिन सोमवार 25 मार्च को पलामू में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि बाकि लोग घायल हो गए. होली के दिन इस हादसे से मृतकों के परिजनों में गम का माहौल है.

कैसे घटी घटना

पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन पंडवा मुख्य पथ पर कोकरसा स्कूल के समीप दो बाइक में सीधी टक्कर में दो की मौत हो गयी. यह घटना सोमवार की रात 8:30 बजे की बतायी जाती है. एक गाड़ी जिसपर तीन लोग सवार थे वह पाटन थाना क्षेत्र के नावाडीह उताकी से डालटनगंज जा रहे थे. उसमें से एक युवक संजीव शुक्ला पाटन थाना के पाल्हे के रहने वाला हैं और वह गंभीर रूप से घायल है. दूसरी मोटरसाइकिल यामहा पर सवार तीन युवक जितु भुईयां,लखन भुईयां व मिट्ठू भुइयां जो नावाबजार के पतरीया के रहने वाले हैं. जो अपने रिश्तेदार छतरपुर के भीखही जा रहे थे. इसी बीच कोकरसा स्कूल के पास दोनों बाइकों में आपस में भिड़ंत हो गयी . टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर इकट्ठे हुए. सूचना पाकर पंडवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर भेजा.

क्या कहा थाना प्रभारी ने

पंडवा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव ने बताया कि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं और दो लोग जितु भुईयां पिता रामखेलावन भुईयां व लखन भुईयां पिता नथू भुईयां की मौत हो गई है. वहीं एक घायल संजीव शुक्ला का इलाज चल रहा है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel