छतरपुर. थाना क्षेत्र के एनएच 98 स्थित सोनवा टांड़ के समीप गुरुवार को कार व बाइक में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार स्विफ्ट कार जेएच 01 एफपी 5165 छतरपुर से मेदिनीनगर की ओर जा रही थी. इसी बीच ट्रैक्टर से साइड लेने के क्रम में बाइक कार के सामने आ गयी. इससे बचने के लिए बाइक सवार ने ब्रेक लगाया, तो पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में धक्का मार दिया. इसके बाद बाइक कार से टकरा गयी. इस घटना में नावाबाजार थाना क्षेत्र के कुंभी कला गांव के देवनाथ यादव व छतरपुर थाना क्षेत्र के मौनाहा गांव के दिलीप यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए दोनों घायलों को एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया. स्विफ्ट कार का टायर फट गया है. कार में बैठे लोग उसे घटनास्थल पर छोड़ कर चले गये. इधर घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार व बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है