विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के नौगढ़ा ओपी के नौडीहा गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जम कर मारपीट हुई. जिसमें दोनों पक्ष के कुल 20 लोग गंभीर घायल हो गये. पहले पक्ष के लोगों का प्राथमिक इलाज नौगढ़ा गांव स्थित फोर्टिज मल्टी स्पेशियालिटी हॉस्पिटल में किया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जिसमें गणेश सिंह, आंचल कुमारी, लालती सिंह, अनिता देवी, चंद्रदीप सिंह, नितीश कुमार, ललिता देवी, रजवंती कुमारी, प्रीति कुमारी, सीमा देवी का नाम शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष के भी 10 लोग इस घटना में घायल हुये हैं. दोनों पक्षों के द्वारा नौगढ़ा ओपी में एक-दूसरे के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने को ले आवेदन दिया गया है. बताया जाता है कि नौडीहा गांव निवासी गणेश सिंह के द्वारा 2010 में एक जमीन की बिक्री की गयी थी. जिसे गांव के ही योगेंद्र सिंह के द्वारा खरीदी गयी थी. रजिस्ट्री के वक्त योगेंद्र सिंह के द्वारा गलत खाता प्लॉट केवाला दस्तावेज में अंकित करा दिया गया था. गणेश सिंह चुकी अशिक्षित हैं इसलिए पूरे मामले को समझ नहीं सके थे. गणेश सिंह के परिवार के सदस्यों की माने, तो उनके द्वारा खाता 35 प्लॉट 378 बेची गयी थी, लेकिन योगेंद्र सिंह ने खाता संख्या 45 प्लॉट 13 उसमें अंकित करवा लिया था. मामला खुलने पर योगेंद्र सिंह ने इसे सुधरवाने की बात कही थी. लेकिन 15 वर्ष बाद भी इसे सुधरवाया नहीं गया. जबकि खाता 35 प्लॉट 378 पर योगेंद्र सिंह का कब्जा भी रहा है. बुधवार को योगेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ जबरन दूसरी भूमि पर भी कब्जा करने लगे, रोकने पर गणेश सिंह व उनके परिवार वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी. हालांकि इस घटना में योगेंद्र सिंह सहित उनके परिवार वालों को भी चोट लगी है. जिसमें राजकुमार सिंह, विकास सिंह, अमरजीत कुमार, उत्तम कुमार, चिंता देवी, जासो देवी, लालवंती देवी, सुषमा देवी, प्रमिला देवी का नाम शामिल है. ओपी प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा एक-दूसरे पर प्राथमिकी की दर्ज कराने को लेकर आवेदन किया गया है. प्राप्त आवेदन व वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है