26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारी गांव में डॉ आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सतबरवा. भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती पर प्रखंड क्षेत्र में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बारी गांव में मुखिया निरोत्तमा कुमारी के द्वारा मूर्ति का अनावरण किया गया. वहीं मानासोती, हलुमांड, बकोरिया के भलवही, पिपरा गांव जयंती सह गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर मुखिया निरोत्तमा कुमारी ने कहा बाबा साहेब समतामूलक समाज के पक्षधर थे. वह अंतिम क्षण तक वंचित वर्ग के लोगों के लिए लड़ते रहे. उन्हें कभी-भी भुलाया नहीं जा सकता. क्रांति मंच के अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने कहा कि जिस तरह हम धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन करते हैं, उसी प्रकार हम सबों को संविधान का अध्ययन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को समाज के कई प्रताड़ना को सहना पड़ा, मगर वह हमेशा राष्ट्रहित में कार्य करते रहे. वही हलुमांड गांव में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय चेरो जनजाति महासंघ के संयोजक अवधेश सिंह चेरो ने कहा बाबा साहब डॉ आंबेडकर को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष गिरवर प्रसाद राम ने कहा कि उनके बताये रास्ते पर ही चल कर देश का विकास संभव है. मौके पर प्रमुख पति युगल किशोर राम, विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, अजय उरांव, आशीष सिन्हा, पूर्व उप प्रमुख अशोक राम, भोलाराम, सिकंदर भुइंया, विनय सिंह समेत कई लोगों ने विचार व्यक्त किया. भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन कुमार के नेतृत्व में बकोरिया से सतबरवा प्रखंड कार्यालय तक बाइक जुलूस निकाला गया. इसमें कई लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel