मेदिनीनगर. पलामू में रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर उत्साह का माहौल है. पूजा संघ के लोग रामनवमी शोभायात्रा की तैयारी में जुटे हैं. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में रामनवमी पूजा महोत्सव को यादगार बनाने में श्रीमहावीर नवयुवक दल जनरल व अन्य पूजा संघ के लोग सक्रिय हैं. छह अप्रैल को रामनवमी महोत्सव मनाया जायेगा. इस अवसर पर अष्टमी की रात में शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसमें शहर के विभिन्न मोहल्लों के पूजा संघ रथ व झांकी के साथ भाग लेंगे. शहर के न्यू एरिया हमीदगंज का उपकार संघ आकर्षक रथ सजाने में जुटा है. संघ के मुख्य संरक्षक विकास सिंह उर्फ बाबू, संरक्षक श्वेतांग गर्ग की देख-रेख में तैयारी चल रही है. संघ के विक्की कुमार ने बताया कि 1970 में उपकार संघ की स्थापना हुई थी. स्थापना काल से ही यह संघ रामनवमी में आकर्षक रथ निकालते आ रहा है. संघ के सदस्यों ने बताया कि इस वर्ष कल्पना के आधार पर मंदिरनुमा रथ बनाया जा रहा है. इसका थीम यह है कि समुद्र से शंख पर बना मंदिर बाहर निकल रहा है. मंदिर के भीतर महादेव, प्रभु श्रीराम व हनुमान की प्रतिमा विराजमान रहेगी. शोभायात्रा में शामिल रामभक्त व श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश कर भगवान का दर्शन कर सकेंगे. गाजियाबाद से कलाकारों की टीम भाग ले रही है, जो आकर्षक झांकी प्रस्तुत करेगी. संघ के विनोद, राणा, रोहित, अनिकेत, रितिक, माेनू, अमन, कुंदन, रजत, राहूल, रिषि सनी आदि सक्रिय हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है