26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल, विरोध

पीपरा प्रखंड के सरैया गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है.

हरिहरगंज. पीपरा प्रखंड के सरैया गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र भवन निर्माण में घोर अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. बुधवार को ग्रामीणों ने विरोध करते हुए घटिया निर्माण कार्य को रोक दिया और इंजीनियर की मौजूदगी में कार्य करने की मांग की है. उप स्वास्थ्य केंद्र निर्माण कार्य में भारी गड़बड़ी को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि इतने बड़े भवन निर्माण में घटिया क्वालिटी के गिट्टी, ईंट और घटिया किस्म का कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही बालू के जगह पर स्टोन डस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है. लोगों ने बताया कि भवन के पिलर में भी कम सीमेंट, छड़ लगाया जा रहा है. साथ ही भवन निर्माण में बालू की जगह पर स्टोन डस्ट मिला कर कार्य किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण स्थल पर संवेदक द्वारा अब तक योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. बिना योजना का बोर्ड लगाये काम शुरू करना गलत है. ऐसे में भवन की गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. संवेदक द्वारा निर्धारित मापदंड का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों से निर्माण कार्य की जांच की मांग की है. भवन विभाग के इंजीनियर जय हिंद अंसारी से पूछे जाने पर बताया कि कार्यस्थल पर जाकर जांच करेंगे, मानक के अनुसार मेटेरियल लगाया जायेगा. जांच के बाद गलत पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. विरोध करने वालों में समाजसेवी डा विजय कुमार मेहता, शिव पासवान, विफन साईं, नेयाज अंसारी, बाबूराम मिस्त्री, मनोज ठाकुर, रणजीत पाल, प्रसाद ठाकुर, चंदन तिवारी, उपेंद्र मिस्त्री, दीपक गुप्ता सहित कई ग्रामीण शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel