26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

षड्यंत्र कर वीडियोग्राफी का सामान लूटा, गिरफ्तार

पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी से लूटपाट करनेवाले चारों अपराधी को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर में गिरफ्तार कर लिया है.

मेदिनीनगर. पांकी थाना क्षेत्र के कारीमाटी घाटी से लूटपाट करनेवाले चारों अपराधी को पुलिस ने 24 घंटा के अंदर में गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि फोटोग्राफर मनोज कुमार से लूटपाट के मामले में पुलिस ने सुशील कुमार यादव, चुनु कुमार यादव, राहुल कुमार व राजन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. भुक्तभोगी वीडियोग्राफर से लूटे गये सामान को भी बरामद कर लिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि भुक्तभोगी मनोज कुमार ने 14 अप्रैल को लूटपाट की लिखित शिकायत की थी. आरोपी सुशील कुमार ने वीडियोग्राफर मनोज को फोन कर बताया था कि उसकी बहन की शादी है. जिसमें वीडियो रिकॉर्डिंग व तस्वीर लेना है. 13 अप्रैल को फोटोग्राफी का सारा सामान लेकर पांकी के भरी चौक के पास खड़ा रहना है. इसके बाद चारों आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार से वीडियोग्राफर मनोज कुमार को सामान के साथ कार में बैठा लिया. कारीमाटी घाटी के पास पहुंचे. इसके बाद आरोपियों ने मनोज कुमार के साथ मारपीट कर उसके पास से कैनन वीडियो कैमरा, निकोन फोटो कैमरा व आइफोन लूट लिया. घटना की सूचना मिलने पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया. चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराधियों के पास से कैनन वीडियो 200 मार्क टू कैमरा, निकोन का फोटो कैमरा 56 डी, आइफोन मोबाइल, स्विफ्ट डिजायर गाड़ी नंबर जेएच 01एफएल 1235 बरामद किया गया है. चारों आरोपी का एंड्रायड मोबाइल फोन जब्त कर लिया किया गया है. छापामारी दल पुलिस निरीक्षक पूनम टोप्पो, पांकी अंचल, थाना प्रभारी राजेश रंजन, पुअनि संतोष गिरि, ददन राम गोंड, पांकी थाना रिजर्व गार्ड व क्यूआरटी के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel