पाटन. पत्नी की हत्या का आरोपी विनीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. इसकी पुष्टि पाटन थाना प्रभारी लालजी ने की है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. बिहार के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी. पुलिस की बढ़ते दबिश के कारण मृतका के पति विनीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को दोपहर के बाद पलामू न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. मालूम हो कि पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा के विनीत कुमार सिंह ने पत्नी सिमरन सिंह उर्फ सुखी को 19 मई की रात्रि 10.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस संबंध में मृतका के पिता ब्रजेंद्र सिंह उर्फ बबलू सिंह के बयान पर पाटन थाना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही थी. लड़की भगाने के आरोप में युवक पर प्राथमिकी दर्ज मेदिनीनगर. शहर थाना क्षेत्र से एक बालिग लड़की पिछले 20 दिनों से गायब है. इस संबंध में लड़की के पिता ने शहर थाना में आवेदन दिया है. पिता का आरोप है कि छतरपुर थाना के चौखड़ा के रहने वाला निलेश कुमार ने उनकी बेटी को गलत नियत से अपहरण कर लिया है. बताया कि उनकी बेटी चार मई को नीट की परीक्षा देने के लिए डालटनगंज के जिला स्कूल में गयी थी. उसके बाद से गायब है. 19 दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. उन्होंने पुलिस से मांग की है कि उनकी बेटी को सकुशल बरामद किया जाये. इस संबंध में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि लड़की के पिता का आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है