हुसैनाबाद. शहर के बक्शी उच्च विद्यालय के पीछे बना अंडरपास परेशानी का कारण बन गया है. बारिश होने पर अंडरपास में जल जमाव हो जाता है. जिसके कारण राहगीरों का उस रास्ते से आवागमन बंद हो जाता है. मालूम हो कि शहरवासियों की मांग पर रेलवे द्वारा 1918 में अंडरपास का निर्माण किया गया था. ताकि लोगों का आसानी से आवागमन हो सके. लोगों की समय की बचत हो सके. इसके बनने से शहरवासियों, राहगीरों, दुपहिया व छोटी वाहन चालक आसानी से आते-जाते थे. लोगों में उम्मीद जगी थी कि रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने की समस्या से निजात मिलेगी. लेकिन इसके लिए जल की निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी. इस कारण बरसात के दिनों में हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है.
समस्या का समाधान हो सकता है: एजाज हुसैन
फोटो: 27डालपीएच 19
समाजसेवी एजाज हुसैन ने कहा कि रेलवे यदि चाहे तो इसका स्थायी समाधान निकल सकता है. अंडरपास स्थल से करीब 500 मीटर दक्षिण में हड़ही नदी है. पाइप लाइन से पानी निकास की व्यवस्था की जाती है, तो जल जमाव की स्थिति नहीं होगी.
जानलेवा साबित हो सकता है अंडरपास: राज अली
फोटो: 27डालपीएच 21शहर के राज अली का कहना है कि अंडर पास में जल जमाव होने के कारण अक्सर लोग इसमें गिर जाते हैं. यह लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है. कभी-कभी तो तीन से चार फीट पानी जमा हो जाता है. यह सघन आबादी वाला क्षेत्र है. बच्चे खेलने-कूदने जाते हैं. जो बच्चों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है.
समय की हो सकती है बचत : कृष्णा फोटो: 27डालपीएच 22 शहरवासियों को प्रखंड कार्यालय या देवरी-दंगवार तरफ या उधर के लोगों को बाजार जाने-आने यह सुविधा जनक है. इससे उस क्षेत्र के दर्जनों गांव जुड़े हैं. लोगों को समय की बचत होती है.बाधित रहने के कारण लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ता है. उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिये विभाग से पहल की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है