पाटन. रविवार को पाटन स्थित एमएसपी इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन हुआ. मुख्य अतिथि राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने इस विद्यालय का उदघाटन किया. मुख्य अतिथि वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है. शिक्षित व्यक्ति ही राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराता है. उन्होंने बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर देश का सभ्य नागरिक बनाने की जरूरत बतायी. उन्होंने कहा कि छतरपुर पाटन विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लक्ष्य को लेकर वह काम कर रहे हैं. यहां की जनता ने उन्हें छह बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधितत्व करने का अवसर दिया है. वह अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करेंगे. उन्होंने कहा कि पाटन से पदमा मार्ग का निर्माण शुरू कराया जायेगा. एक से डेढ़ वर्षो में अमानत बराज का काम पूरा होगा और किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. उन्होंने मुख्य पथ से स्कूल तक एक हजार फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराने की घोषणा की. बच्चों को सैद्धांतिक व व्यावहारिक शिक्षा देने पर जोर दिया. कहा कि पाटन में डिग्री कॉलेज खोला जायेगा. इससे पहले स्कूल के संस्थापक कन्हाई प्रजापति, निदेशक उदय प्रजापति, युवा नेता प्रशांत किशोर, पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह ने वित्त मंत्री श्री किशोर का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य ज्ञानरंजन प्रियदर्शी ने किया. युवा नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि विद्यालय खुलने से शिक्षा का प्रसार होता है. बच्चों को उचित मार्गदर्शन व बेहतर शिक्षा मिलती है. जब बच्चे शिक्षित होंगे, तो वे गलत रास्ते पर नहीं जायेंगे. निदेशक ने विद्यालय की स्थापना के उद्देश्य के बारे में बताया. कहा कि समाज शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ है. कम खर्च में अच्छी शिक्षा देने की व्यवस्था है. जिप सदस्य श्री सिंह ने पाटन में आइटीआइ कालेज खोलने की जरूरत बतायी. मौके पर प्रमुख शोभा देवी, सतौवा के मुखिया अखिलेश पासवान, मुखिया जैनुल सिद्दीकी, राजेंद्र पांडेय, अरुण सिंह, राजकमल तिवारी, ईश्वरी पांडेय, अखिलेश पांडेय, प्रजापति संघ के जिलाध्यक्ष सुनैना देवी, सुमन गुप्ता, अशोक सोनी, महेंद्र पांडेय, श्रीकृष्ण सिंह अजय पासवान, आशुतोष पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है