28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिजली करंट से गेहूं के खेत में लगी आग, 20 लाख का नुकसान

थाना क्षेत्र के नगेसर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे गेहूं के खेत में आग लग गयी.

पाटन. थाना क्षेत्र के नगेसर गांव में मंगलवार की दोपहर करीब 2.30 बजे गेहूं के खेत में आग लग गयी. 11 हजार वोल्ट प्रवाहित तार गिरने से आग लग गयी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. जबकि दर्जनों किसानों के करीब सात-आठ एकड़ भूमि में लगी गेहूं की फसल जल कर खाक हो गयी. इस घटना में करीब 20 लाख रुपये से भी अधिक का नुकसान हो गया है. सूचना मिलने के बाद पाटन थाना प्रभारी लालजी नगेसर गांव पहुंचे. फायर ब्रिगेड को बुलाया. ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया. गेहूं के बोझा की आग पर काबू पाने में मुश्किल हो रही थी. जिस पर किसी तरह फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया. इधर प्रखंड प्रशासन की निष्क्रियता से आक्रोशित ग्रामीणों ने पाटन पड़वा मुख्य मार्ग में रामसगरा तालाब के पास जाम कर दिया. किसानों ने बताया कि बीच खेत से होकर 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार गुजरा है. जो बिल्कुल ही जर्जर हो गया है. जिसकी सूचना विभाग को कई बार दी गयी है. लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. किसान अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वे हार्वेस्टर लेकर अपने खेत में पहुंचे थे. जैसे खेत के पास पहुंचे, अचानक 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार गिर गया. जिसकी चपेट में वे आ गये. लेकिन वे बाल-बाल बच गये. किसानों ने बताया कि हार्वेस्टर के चालक ने बहादुरी दिखायी, जिससे आग पर काबू पाने में मदद मिली. किसानों ने बताया कि बीडीओ आये देख कर बिना कुछ कहे चले गये. जिसके कारण ही किसानों को सड़क जाम करनी पड़ी. सड़क जाम की सूचना पाकर सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि किसान आवेदन दें. उसके आधार पर अंचल द्वारा जांच की जायेगी. लेकिन इसके पूर्व थाना में मामला दर्ज कराना होगा. उनके यहां से मुआवजा देने का कोई प्रावधान नहीं है. किसानों के द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच कर रिपोर्ट विभाग के पास भेज दिया जायेगा. पाटन पश्चिमी के जिप सदस्य जयशंकर सिंह घटनास्थल पहुंचे. विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता, कार्यपालक अभियंता द्वारा आश्वासन मिला है. अगलगी से करीब एक लाख से अधिक का फसल बरबाद हुआ है. दूसरी ओर 40 घरों में भी नुकसान हुआ है. जिसमें फ्रीज, पंखा, कूलर, बल्ब समेत अन्य कई सामग्री जल गये. किसानों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार टूट कर नीचे वाला तार पर गिर गया. जिससे अचानक डोमेस्टिक लाइन का वोल्टेज बढ़ गया और घर के विद्युतीय सामान जल गये. किसानों ने बताया कि फसल व विद्युत सामान दोनों मिला कर करीब 20 लाख रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है. इस घटना में नुकसान उठानेवालों में अनिल कुमार सिंह, वीर अभिमन्यु सिंह, शंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, सुनील सिंह, मंजय सिंह, सुनील विश्वकर्मा, सुरेश सिंह सहित कई किसानों के नाम शामिल हैं. किसानों ने करीब दो घंटे सड़क जाम रखी. सीओ व जिला परिषद के आश्वासन के बाद छह बजे किसानों ने जाम हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel