मेदिनीनगर. संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत कांग्रेस सांगठनिक ढांचा को सशक्त बनाने में जुटी है. कांग्रेस पार्टी ने नगर निकाय स्तरीय सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के बीच मंथन शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को पलामू जिले के सभी नगर निकायों में सांगठनिक मजबूती के लिए कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुआ. शहर के परिसदन के सभागार में बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह नगर निकाय के पर्यवेक्षक राजेश ठाकुर ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव कराने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. वर्ष 2025 के अंत तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी. राज्य सरकार हाई कोर्ट के निर्देशों का अनुपालन करते हुए ट्रिपल टेस्ट सहित अन्य प्रक्रिया को पूरा करने में जुटी है. राज्य में नगर निकाय का चुनाव गैर दलीय होगा. इसकी तैयारी में कांग्रेस जुट गयी है और चुनाव में अपना समर्थित प्रत्याशी उतारेगी. उन्होंने कहा कि नगर निकाय स्तर पर पार्टी के सांगठनिक ढांचा को मजबूत बनाया जायेगा. प्रत्येक नगर निकाय में 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा और वार्ड स्तर तक उसका विस्तार होगा. संगठन में हवाबाजों की नहीं,बल्कि समर्पित होकर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी दी जायेगी. इसमें 50 प्रतिशत महिलाओं की भागीदारी रहेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा में नेताओं का टोटा है. 30 फीसदी से अधिक कांग्रेस के नेताओं से भाजपा काम चला रही है. मौके पर पार्टी के अमूल्य नीरज खलको, जिलाध्यक्ष जैश रंजन पाठक,बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष विमला कुमारी,रामाशीष पांडेय, ईश्वरी सिंह, शमीम अहमद राईन,जितेंद्र कमलापुरी,सत्येंद्र सिंह, मुन्ना खान सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है