विश्रामपुर. पलामू जिले के रेहला थाना की पुलिस ने 11.29 किलो गांजा के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि रेहला के शुक्र बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा का बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा है. एसपी के निर्देश पर विश्रामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक टूटी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गुरुवार को स्टेशन रोड शुक्रबाजार क्षेत्र में पुलिस को देखते ही एक महिला ट्रॉली बैग लेकर भागने लगी. जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. ट्रॉली बैग को खोल कर देखा गया, तो उसमें से 11 पॉकेट मिले, जिसमें गांजा भरा हुआ था. जिसका कुल वजन 11.29 किलो है. गिरफ्तार महिला रेहला कला गांव के स्वर्गीय अजय साव की 35 वर्षीय पत्नी गुड्डी कुंवर है. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. इस अभियान में एसडीपीओ आलोक टूटी के अलावा थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ कुशेश्वर सिंह, एसआइ बुधु उरांव, एसआइ अमित कुमार पांडेय, आरक्षी अजय प्रजापति, गुलमोहन उरांव, महिला आरक्षी अनीता रानी सहित कई पुलिस के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है