चैनपुर. थाना क्षेत्र के खुरा कला गांव के संजय राम की 40 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी.घटना सोमवार शाम की बतायी जाती है. थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि शकुंतला देवी अपनी बहन के पुत्र के साथ मेदिनीनगर से घर वापस खुरा कला गांव जा रही थी. इसी दौरान बुढीबीर पंचायत के चोटहासा के पास अचानक बाइक से वह गिर गयी. गंभीर स्थिति में एमएमसीएच मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों नें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का एमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है