विश्रामपुर. थाना क्षेत्र के कविलासी झरना के रहने वाले गुलाब राम की 40 वर्षीय पुत्री आशा देवी पिछले नौ दिनों से लापता है. लापता होने के बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन महिला का कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद लापता महिला की मां चनपतिया देवी ने विश्रामपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है. परिजनों को कहना है कि आशा देवी 18 जुलाई सुबह से ही गायब हो गयी. आशा देवी अपने मायके कविलासी झरना में ही रह रही थी. उसका ससुराल गढ़वा जिला के सहिजना में है, इसके पति का नाम बिनोद राम है. लापता महिला आशा देवी की माँ चनपतीया देवी ने बताया कि उसकी दिमागी हालात ठीक नही है. इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है