विश्रामपुर. रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास स्थित 44 वर्षीय आरती देवी का शव बरामद किया गया है. स्वर्गीय रामनाथ विश्वकर्मा की पुत्री थी. जानकारी के अनुसार आरती देवी की शादी लगभग 25 वर्ष पूर्व गढ़वा जिला के वंशीधर नगर में हुई थी. 10 वर्ष पूर्व उसके पति की मौत हो गयी थी. इसके बाद आरती मायके में माता – पिता के साथ रहती थी. माता -पिता के निधन के बाद वह अकेले ही रह रही थी.आरती की एक बच्ची है, जो कस्तूरबा विद्यालय में पढ़ती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले तीन – चार दिनों से वह दिखाई नहीं दे रही थी. उसके घर से दुर्गंध आ रहा था. इसके बाद स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह रेहला पुलिस को सूचना दी. पुलिस उक्त महिला के घर पहुंची, तो पाया कि घर का दरवाजा खुला हुआ है. महिला का शव बरामदे में पड़ा हुआ था. शव से काफी दुर्गन्ध आ रहा था. शरीर पूरी तरह फूल चुका था. आशंका व्यक्त की जा रही थी कि उसकी मौत चार – पांच दिन पूर्व हो चुकी थी. उसके चेहरे पर चोट के निशान हैं. जिससे हत्या की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच भेज दिया है. रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला कुछ स्पष्ट होगा. पुलिस तत्काल सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है