21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला उत्पीड़न के खिलाफ महिला कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली

देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही महिला उत्पीड़न की घटना से आक्रोशित महिला कांग्रेस ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली.

मेदिनीनगर. देश के विभिन्न हिस्सों में हो रही महिला उत्पीड़न की घटना से आक्रोशित महिला कांग्रेस ने सोमवार को आक्रोश रैली निकाली. राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने शहर के आंबेडकर पार्क से रैली को रवाना किया. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर देश के विभिन्न राज्यों में महिलाओं पर जुल्म, अत्याचार, शोषण, उत्पीड़न व हत्या की घटनाएं बढ़ी है. इस पर रोक लगाने के लिए केंद्र व राज्य सरकार को गंभीर होकर काम करना चाहिए. महिला कांग्रेस ने पीड़ितों को न्याय दिलाने सहित अन्य मुद्दे को लेकर आंदोलन कर रही है.आक्रोश रैली शहर के मुख्य मार्ग छहमुहान,महात्मा गांधी मार्ग होते हुए कचहरी परिसर पहुंची. महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के मुख्य द्वार पर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम पलामू डीसी को ज्ञापन सौंपा गया. इसके माध्यम से महिलाओं पर हो रहे शोषण, उत्पीड़न,अत्याचार, हत्या की घटनाओं पर रोक लगाने और इसमें शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गयी. बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की जिला उपाध्यक्ष विमला कुमारी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. केंद्र की भाजपा सरकार बेटी बचाओे बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन बेटियों की सुरक्षा के प्रति सरकार जवाबदेह नही है. लचर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की आवश्यकता है. महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष रेखा सिंह ने कहा कि महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.महिलाओं के साथ जो घटनाएं हो रही है उस पर सरकार रोक लगाये और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें. कांग्रेस के सुधीर चंद्रवंशी, मिथिलेश सिंह, विवेक शुक्ला, छोटन सिंह ने बालाशोर व ग्रेटर नोएडा छात्रा के साथ हुयी घटना की कड़ी निंदा की. मौके पर पार्वती कुंवर, मीना कुमारी,अनिता, रीता, कौशल्या,फूलमति, कांति,लिलावती, ममता, चिंता, बबीता, सीमा, सुनिता, मीरा,नीलम, पूजा सहित कई महिलाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel