मेदिनीनगर. वृहद शहरी जलापूर्ति योजना फेज टू का कार्य शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले शहर के बाईपास रोड स्थित हाउसिंग कॉलोनी परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इधर कोयल नदी में इंटकवेल के निर्माण को लेकर बुधवार को पूजा अनुष्ठान हुआ. महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा अनुष्ठान करने के बाद नगर निगम के नगर आयुक्त मो जावेद हुसैन ने नारियल फोड़ कर कार्य शुरू कराया. नगर आयुक्त ने कहा कि यह मेदिनीनगर शहर वासियों के लिए बहुप्रतीक्षित योजना है. इंटकवेल के बिना यह जलापूर्ति योजना अधूरी है. फिलहाल शहर में किसी तरह जलापूर्ति हो रही है. लेकिन शहर वासियों को पर्याप्त पानी नहीं मिल पर रहा है. उन्होंने कहा कि इंटकवेल का निर्माण कार्य पूरा हो जाने के बाद जलापूर्ति करने में आ रही परेशानी दूर होगी और लोगों को शुद्ध पेयजल मिलेगा. नगर आयुक्त ने जुड़को व आरके इंजीनियरिंग के प्रतिनिधियों को युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. जरूरत पड़ने पर नगर निगम प्रशासन सहयोग करेगा. लेकिन कार्य की गुणवत्ता के साथ काेई समझौता नहीं होगा. नगर आयुक्त ने बरसात शुरू होने से पहले इंटकवेल का निर्माण कार्य पूरा करने का सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने पाइप लाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता को अपनी देख-रेख में निर्माण कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया. मौके पर निगम के नगर प्रबंधक कुमार अनुराग, पाइपलाइन निरीक्षक छोटेलाल गुप्ता, जुड़को कंपनी के डीपीएम सुषमा कुमारी, राजेश कुमार, आरके इंजीनियरींग के एजीएम आदर्श श्रीवास्तव, रंजीत कुमार, वेबकास के रामावतार जाट, अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है