22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परियोजना स्थल पर जल्द कार्य शुरू होगा : डीसी

जिले के भंडरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित मंडल डैम परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किये जाने को लेकर कवायद तेज़ कर दी गयी है.

गढ़वा-लातेहार. जिले के भंडरिया प्रखंड क्षेत्र स्थित मंडल डैम परियोजना को शीघ्र प्रारंभ किये जाने को लेकर कवायद तेज़ कर दी गयी है. इसी क्रम में शनिवार को उपायुक्त दिनेश कुमार यादव व पुलिस अधीक्षक अमन कुमार अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ मंडल डैम क्षेत्र का भ्रमण कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने डैम स्थल पर विभिन्न बिंदुओं का जायजा लिया. इसमें जलाशय स्तर, सुरक्षा मानकों, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास व विस्थापितों से जुड़ी प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की गयी.उपायुक्त श्री यादव ने इस मौके पर कहा कि परियोजना स्थल पर जल्द ही कार्य शुरू होगा.उन्होंने इसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है. श्री यादव ने बताया कि मंडल डैम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही हैं. इसको लेकर सरकार काफी पैसे भी खर्च कर रही है. लेकिन किसी कारणों से यह परियोजना अभी तक चालू नहीं हो पायी है. इसी को देखते हुए वे लोग यहां निरीक्षण करने आये हैं. उन्होंने बताया कि मंडल डैम के बचे हुए कार्यों को पूरा कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी. साथ ही साथ वहां की जनता को विस्थापित करके उनके पुनर्वास की व्यवस्था भी करना है. इसको लेकर के वहां के गांव वालों से लगातार बात चल रही है. विस्थापित लोगों के लिए विश्रामपुर क्षेत्र में स्थल का चुनाव किया गया है. वहां उन्हें सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा. आने वाले एक दो सालों के अंदर इस डैम को वे लोग शुरू कराने का पूरा प्रयास करेंगे, ताकि जिस उद्देश्य इस डैम का निर्माण कराया गया था. उसको पूरा किया जा सके. इस मौके पर पलामू ब्याघ्र परियोजना के उप निदेशक प्रजेश कांत जेना, गढ़वा के अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, रंका के अनुमंडल पदाधिकारी रुद्र प्रताप, प्रखंड विकास पदाधिकारी भंडरिया अमित कुमार, अंचल अधिकारी भंडरिया राकेश भूषण सिंह सहित अन्य संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel