25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर के कार्याें को मिलेगी गति : डीसी

डीएमएफटी न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई.

मेदिनीनगर. मंगलवार को समाहरणालय के सभागार में डीसी शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला खनिज फांउडेशन ट्रस्ट कोष (डीएमएफटी) न्यास परिषद एवं प्रबंधकीय समिति की बैठक हुई. बैठक में हुसैनाबाद विधायक संजय कुमार सिंह यादव, विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह, डीडीसी शब्बीर अहमद, विधायक के प्रतिनिधि व अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने डीएमएफटी मद से खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिक सेक्टर विशेषकर स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि आधारभूत सुविधाएं, निर्माण कार्याें में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने व समय पर योजनाएं पूरी हो. इसका ध्यान रखने में सामूहिक जिम्मेवारी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी मद से पेयजलापूर्ति, प्रखंडों में पुस्तकालय का निर्माण अन्य कार्य किये जा रहे हैं. जिले के तीन प्रखंड चैनपुर, छतरपुर व हुसैनाबाद में पुस्तकालय का निर्माण कराया जा रहा है. डीसी ने ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को पुस्तकालय के निर्माण कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. पुस्तकालय के बगल में जमीन की उपलब्धता के अनुसार मॉडल छात्रावास का निर्माण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की. आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति छात्रावास बनवाने की दिशा में कार्य करने, कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन छात्रावास की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बंद खदानों में संचित जल से आसपास के क्षेत्रों में किसान के खेतों में सिंचाई हो पायेगी. सोलर पंप के माध्यम से खेतों में पानी पहुंचाने की दिशा में कार्य किये जाने की योजना है. पर्यटन के दृष्टिकोण से इन क्षेत्रों को विकसित करने व संचित जल में स्थानीय लोगों के द्वारा मछली पालन करवाने की दिशा में कार्य कराने की योजना है. बंद खदानों के समीप कृषि योग्य भूमि को चिह्नित करने व मछली पालन के लिए लाभुक समिति का गठन करने को लेकर संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी से रिपोर्ट प्राप्त करते हुए कार्य योजना को गति देने का निर्देश दिया. बैठक में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय व अन्य बालिका विद्यालय महाविद्यालयों में कक्षा 11वीं व 12वीं की छात्राओं को निःशुल्क नैपकिन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. डीडीसी शब्बीर अहमद ने कोष के अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. पिछले बैठक के अनुपालन व क्रियान्वित योजनाओं से अवगत कराया. हुसैनाबाद में पोस्टमार्टम हाउस बनाने, पार्क का जीर्णाेद्धार करने, हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र में सोन नदी से जुड़े मछुआ परिवारों को लाभुक समिति बनवाते हुए मोटर वोट उपलब्ध कराने की दिशा में कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel