मेदिनीनगर.जिला स्कूल मैदान में रविवार को योग शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों, एनसीसी कैडेट्स और नागरिकों ने हिस्सा लिया. इस शिविर का आयोजन गोरखा रेजिमेंट की सतत मिलाप टीम (रांची) और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. शिविर में प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया गया और नियमित योगाभ्यास से होने वाले शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी गयी. हवलदार रामचंद्र दर्जी ने योग सत्र का संचालन किया. परिषद के पलामू जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र ने बताया कि सतत मिलाप टीम को पलामू जिले के पूर्व सैनिकों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के साथ-साथ देश सेवा की भावना भी प्रबल होती है. शिविर में नायब सूबेदार लोभीश गुरुंग, शरण थापा, नायक मोहित माल, जिला स्कूल के प्राचार्य रोहित तिवारी, प्रमोद पांडेय तथा परिषद से संजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, ब्रजेश शुक्ल, संजू शुक्ला, विकास तिवारी, कमल नयन तिवारी, योगेंद्र पाल, अमित, महेश तिवारी, सुनील ओझा, कौशल किशोर, विनोद कुमार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में एनसीसी 44 बटालियन के कैडेट्स की भागीदारी ने आयोजन को और भी जीवंत बना दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है