22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..शॉट सर्किट से दिगवार के युवक की गयी जान

कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी स्थित राधा कास्टिंग फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर दिगवार निवासी अंकित कुमार ( 23 वर्ष ) पिता रेवालाल महतो की मौत शॉट सर्किट से हो गयी.

फोटो फ़ाइल संख्या 12 कुजू : मृतक अंकित कुमार, 12 कुजू ए: अस्पताल के बाहर लगी भीड़, मृतक का फ़ाइल फोटो कुजू. कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी स्थित राधा कास्टिंग फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर दिगवार निवासी अंकित कुमार ( 23 वर्ष ) पिता रेवालाल महतो की मौत शॉट सर्किट से हो गयी. बाद में प्रबंधन द्वारा युवक के दाह संस्कार के लिए एक लाख और परिजनों को भरण पोषण को लेकर 17 लाख का चेक दिये जाने के साथ शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया. तत्पश्चात युवक का दाह संस्कार दिगवार स्थित सांडी नदी तट पर किया गया. बताया जा रहा है कि अंकित रात्रि पाली में ड्यूटी गया था. इस दौरान सुबह में सात बजे अन्य दो तीन मजदूरों के साथ में पानी की सप्लाई में आ रही परेशानी को लेकर दामोदर नद गया था. इस दौरान ढलान में स्लीप कर गिर गया और विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया. इस बाबत आनन फानन उसके इलाज को लेकर रांची रोड स्थित पॉलीडॉग अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद सूचना पाकर परिजन समेत अन्य ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. यहां हो हल्ला होने के साथ ग्रामीणों की सफल वार्ता हुई. बता दें कि फैक्ट्री में आये दिन इस तरह की घटना होते रही है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि कहीं न कहीं इन फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाता, जिसके वजह से घटना होती है. इधर घटित घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel